NIOS Class 12 Home Science Chapter 26 वस्त्रों एवं कपड़ों का चुनाव Solutions Hindi Medium to each chapter is provided in the list so that you can easily browse throughout different chapters NIOS Class 12 Home Science Chapter 26 वस्त्रों एवं कपड़ों का चुनाव Notes and select need one. NIOS Class 12 Home Science Chapter 26 वस्त्रों एवं कपड़ों का चुनाव Question Answers Download PDF. NIOS Study Material of Class 12 Home Science Notes Paper 321.
NIOS Class 12 Home Science Chapter 26 वस्त्रों एवं कपड़ों का चुनाव
Also, you can read the NIOS book online in these sections Solutions by Expert Teachers as per National Institute of Open Schooling (NIOS) Book guidelines. These solutions are part of NIOS All Subject Solutions. Here we have given NIOS Class 12 Home Science Chapter 26 वस्त्रों एवं कपड़ों का चुनाव, NIOS Senior Secondary Course Home Science Solutions in Hindi Medium for All Chapter, You can practice these here.
वस्त्रों एवं कपड़ों का चुनाव
Chapter: 26
| मॉडयूल – 5 वस्त्र एवं परिधान |
पाठगत प्रश्न 26.1
1. नीचे दिये गये चार वाक्यों में से सही विकल्प चुनिये और चुने हुये विकल्प से वाक्य को पूरा करें।
(i) लघु तन्तुओं से बने वस्त्र ____________ दिखते हैं।
(a) खुरदुरे।
(b) मुलायम।
(c) चमकीले।
(d) चमकदार।
उत्तर: (a) खुरदुरे।
(ii) दीर्घाकार तन्तुओं से बने वस्त्र ____________ दिखते हैं।
(a) मैले।
(b) मुलायम।
(c) खुरदुरे।
(d) निष्प्रभ।
उत्तर: (b) मुलायम।
(iii) ____________ वस्त्र जल्दी मैले नहीं होते।
(a) सूती।
(b) ऑरगॅन्डी।
(c) डैनिम।
(d) रेशमी।
उत्तर: (d) रेशमी।
(iv) बच्चों के कपड़ों के लिये सबसे उपयुक्त _____________ वस्त्र है।
(a) रेशमी।
(b) सूती।
(c) नाइलॉन।
(d) डेनिम।
उत्तर: (b) सूती।
(v) ____________ ताप का कुचालक है।
(a) ऊन।
(b) रेशम।
(c) सूती।
(d) डेनिम।
उत्तर: (b) रेशम।
2. प्रत्येक वक्तव्य के साथ दिये हुये विकल्प में से एक चुन कर रिक्त स्थान में भरिये व अपने चुनाव का कारण भी लिखिये।
(i) ____________ वस्त्रों की धुलाई करते समय उन्हें अच्छी तरह से रगड़ा जा सकता है। (सूती/रेयॉन)।
उत्तर: सूती वस्त्रों की धुलाई करते समय उन्हें अच्छी तरह से रगड़ा जा सकता है।
(ii) __________ वस्त्र औद्योगिक कार्यों के लिये प्रयोग किये जा सकते हैं। (सूती/नायलॉन)।
उत्तर: नायलॉन वस्त्र औद्योगिक कार्यों के लिये प्रयोग किये जा सकते हैं।
(iii) ___________ वस्त्र आपको सर्दियों में गर्म रखते हैं। (ऊनी/पॉलिएस्टर)।
उत्तर: ऊनी वस्त्र आपको सर्दियों में गर्म रखते हैं।
3. बुने हुये (निटेड) वस्त्रों के लिये निम्न वक्तव्यों में से सही पर (✓) निशान लगायें।
(i) धागे के फंदों से बनाये जाते हैं।
(ii) खुरदुरे दिखते हैं।
(iii) मुलायम दिखते हैं।
(iv) नमी के अवशोषक होते हैं।
(v) खिंचावदार होते हैं।
उत्तर: (i) धागे के फंदों से बनाये जाते हैं।
(iii) मुलायम दिखते हैं।
(iv) नमी के अवशोषक होते हैं।
(v) खिंचावदार होते हैं।
पाठगत प्रश्न 26.2
1. सही और गलत कथन छाँटिए। गलत कथन को सही कर के लिखिये।
(i) सिंथेटिक तन्तु नवजात शिशु के अंदर के वस्त्रों के लिये उचित है।
उत्तर: असत्य: सिंथेटिक कपडे नमी के अच्छे अवशोषक नहीं होते। अतः बच्चों के वस्त्रों के लिये यह आरामदायक नहीं होते।
(ii) डाक्टर सफेद कोट आधुनिक दिखने के लिये पहनते हैं।
उत्तर: असत्य: डॉक्टरों को स्वच्छ, साफ व कुशल दिखना चाहिये। उन्हें स्वयं को संक्रमण से बचाना चाहिये, इसी कारण वह सफेद कोट पहनते हैं।
(iii) यात्रा के वस्त्र हल्के रंगों के होने चाहिये।
उत्तर: असत्य: यात्रा के दौरान कपड़े अत्यधिक मैले हो जाते हैं। अतः यात्रा के लिये हल्के रंग के वस्त्र नहीं पहनने चाहिये।
(iv) रेशमी वस्त्रों जैसे नाजुक कपड़े यात्रा में आराम देते हैं।
उत्तर: असत्य: लम्बी यात्रा के दौरान मजबूत व टिकाऊ कपडे पहनने चाहिये। केवल मजबूत कपड़े ही यात्रा की टूट-फूट आसानी से सह सकते हैं।
(v) आसानी से पहनाए जाने वाले सूती वस्त्र शिशुओं के लिए उचित रहते हैं।
उत्तर: सत्य: क्योंकि बच्चा अधिकांशतः लेटा ही रहता है। अतः ऐसे वस्त्र पहनाने में आसान होते हैं और नवजात शिशु की कोमल त्वचा के लिये भी मुलायम रहते हैं।
2. कॉलम 1 के कथनों को कालम 2 से मिलाइये।
| कॉलम 1 | कॉलम 2 |
| (1) शिशुओं के लिये | (a) विविधता लिये हुये मिक्स एंड मैच कपड़े |
| (2) किशोर लड़के लडकियों के कपडे | (b) डेनिम |
| (3) फुर्तीले बच्चे | (c) अवशोषक सूती वस्त्रों से बने कपड़े |
| (4) पैन्ट | (d) मज़बूत व टिकाऊ वस्त्र से बने कपडे |
| (5) दादी नानी माँ | (e) आकर्षक कपडे |
| (f) चटकीले कपडे | |
| (g) सामने ब्रटन वाली पोशाक |
उत्तर:
| कॉलम 1 | कॉलम 2 |
| (1) शिशुओं के लिये | (c) अवशोषक सूती वस्त्रों से बने कपड़े |
| (2) किशोर लड़के लडकियों के कपडे | (a) विविधता लिये हुये मिक्स एंड मैच कपड़े(e) आकर्षक कपडे |
| (3) फुर्तीले बच्चे | (d) मज़बूत व टिकाऊ वस्त्र से बने कपडे(f) चटकीले कपडे |
| (4) पैन्ट | (b) डेनिम |
| (5) दादी नानी माँ | (g) सामने ब्रटन वाली पोशाक |
पाठगत प्रश्न 26.3
1. कोड पहचानिए!
आप एक जागरूक उपभोक्ता कैसे बन सकते हैं? नीचे दिए गए कोड को पहचान कर, एक जागरूक उपभोक्ता के गुण लिखिए।

1. 2-10-12 20-29 11-21 26-32 13-7
उत्तर: उत्पाद पर छपा मूल्य देखें।
2. 15-20-9 35-25-27 34-36 5 31-24-3 13-7
उत्तर: नापते समय वस्त्र की लम्बाई देखें।
3. 33-17-31 20-29 11-21-3 20-18
उत्तर: लेबल पर छपाई पढ़ें।
4. 2-20-23-6 37-29-38-19 1-14-16-27-25 22-28-8 4-30
उत्तर: उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम प्रयोग करें।
पाठगत प्रश्न 26.4
1. दिये गये वक्तव्यों के लिये स्पष्टीकरण दें।
(i) एक घनी बुनाई वाला वस्त्र अधिक मजबूत व टिकाऊ होता है।
क्योंकि _____________________।
उत्तर: वह ढीली बुनाई वाले वस्त्र की अपेक्षा अधिक सूत (धागे) रखता है, जिसके कारण वह अधिक टिकाऊ होता है।
(ii) वस्त्र की बुनाई करते वक्त लम्बे धागों वाली बुनाई न करें।
क्योंकि _____________________।
उत्तर: लम्बे धागे खिंच जाते हैं (या अटक जाते हैं)।
(iii) अंगुलियों से वस्त्र को रगड़े जाने पर पाउडर नहीं झड़ना चाहिये।
क्योंकि ____________________।
उत्तर: यदि पाउडर झड़ता है, तो इसका अर्थ है कि कपड़े पर अत्यधिक मांड किया गया है। वस्त्र उत्पादक अक्सर सस्ते वस्त्रों की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए या रेशमी वस्त्रों का वज़न बढ़ाने के लिए (जिससे मूल्य बढ़ता है) अधिक मात्रा में मांड लगाते हैं।
2. वस्त्रों व परिधानों का चुनाव निम्न के आधार पर करते हुये आप कौन से दो बिंदुओं पर ध्यान देंगे।
(अ) (i) बुनाई के आधार पर:
(1) __________________________।
(2) __________________________।
उत्तर: 1. कपड़े की मजबूती देखने के लिए दो अंगूठों के बीच कपड़े को रखकर तनाव दें। यदि बुनाई ठीक है तो रेशों को एक दूसरे से छिटकना नहीं चाहिए।
2. बाने के धागों को किनारी पर समकोण पर मिलना चाहिए। तिरछे कोण पर धागे होने का अर्थ है कि कपड़े में ‘कान’ है।
(ii) परिसज्जा के आधार पर:
(1) __________________________।
(2) __________________________।
उत्तर: 1. कपड़े की सुगंध पर ध्यान दें। इसे शुद्ध होना चाहिए, तैलीय नहीं।
2. अंगुलियों के बीच कपड़े को रगड़कर देखें कि पाउडर न झड़े। पाउडर झड़ने का अर्थ है कि अत्यधिक मांड (मांडि) का प्रयोग किया गया है।
(iii) कारीगरी के आधार पर:
(1) __________________________।
(2) __________________________।
उत्तर: 1. परिधान की सभी सिलाइयां दोहरी होनी चाहिए और सिलाई सिरों पर खुली न हो, और न ही सिलाई के बीच में कहीं पर खिंचाव हो।
2. दबाव के लिए पर्याप्त कपड़ा हो ताकि ज़रूरत पड़ने पर वस्त्र की सिलाई उधेड़ कर नई सिलाई लगाई जा सके।
(iv) रखरखाव व देखभाल के आधार पर
(1) __________________________।
(2) __________________________।
उत्तर: 1. खरीददारी करते वक्त ड्रेस के रखरखाव के निर्देशों को भली भाँति पढ़कर, मूल्य से इसका मिलान कर लें।
2. ऐसा परिधान खरीदें जिसकी देखभाल आसानी से की जा सके।
पाठान्त प्रश्न
1. लेबल व छपाई में क्या अन्तर है?
उत्तर: लेबल कागज़ या प्लास्टिक का एक टुकड़ा होता है जो किसी उत्पाद पर उसकी जानकारी हेतु चिपकाया जाता है। लेबल बताता है कि उत्पाद क्या है, उसे किसने बनाया है और उसे किस प्रकार प्रयोग करना है। लेबल विभिन्न सामग्रियों (जैसे कागज़, गत्ता, कपड़ा, टिन, या साधारण टैग) से बनते हैं।
छपाई वस्त्र के थान के प्रारंभ में देखी जाती है। यह छपाई वस्त्र की सतह पर कुछ सूचना देने या पहचान करने के लिए होती है।
2. वस्त्र बेचने से संबधित कौन कौन सी धांधलियां हैं?
उत्तर: वस्त्र बेचने से संबंधित आम धांधलियां निम्नलिखित हैं-
(i) कम मात्रा में उत्पाद बेचना या खराब माल बेचना: जैसे कि 4 मीटर कपड़ा खरीदने पर अक्सर 3.50 मीटर ही निकलना। खुदरा व्यापारी ऐसा करने के लिए छोटे नाप का फीता प्रयोग करते हैं या कपड़ा नापते समय उसे खींचते हैं।
(ii) उत्पाद के मूल्य में धोखाधड़ी: व्यापारी अक्सर उत्पाद या पैकेट पर अंकित मूल्य से अधिक मूल्य लेते हैं, कभी-कभी टैक्स का नाम लेकर या यह कहकर कि कपड़े पर ‘सिल्क फिनिश’ जैसी परिसज्जा की गई है, अतिरिक्त मूल्य वसूलते हैं।
(iii) दोषपूर्ण उत्पाद बेचना: व्यापारी दोषपूर्ण उत्पादों को भी “नया” कहकर बेचते हैं और मूल्य भी नए उत्पाद का ही लेते हैं।
(iv) लेबल पर गलत सूचना देना, जैसे भ्रामक, झूठी तथा अधूरी जानकारी: उदाहरण के लिए, परदे के वस्त्र पर यह सूचना न देना कि धूप का उसके रंग पर असर पड़ेगा या नहीं। लेबल पर दी गई सूचना अक्सर अधूरी और भ्रामक होती है (जैसे धुलाई, इस्त्री या संग्रह की जानकारी न होना)।
3. दस छपाई के नमूने एकत्र करिये और सूचना देने वाले लेबल के विषय में लिखिये।
उत्तर: यह एक क्रियाकलाप आधारित प्रश्न है। सूचनात्मक लेबल ग्राहकों को उत्पाद की संरचना के विषय में, उससे क्या अपेक्षाएं रखनी चाहिए, वह कैसे कार्य करेगा, उसकी देखभाल किस प्रकार करनी है, और किस कार्य के लिए इसका उपयोग होगा, आदि बातों से अवगत करवाते हैं। अधिक प्रभावशाली होने के लिए, लेबल पर ग्राहक के लिए समुचित सूचना होनी चाहिए।
4. पर्दे के लिये कपड़ा खरीदते समय आप किन किन बातों का ख्याल रखेंगे?
उत्तर: पर्दे के लिए कपड़ा खरीदते समय आप लेबल या छपाई पर यह जानकारी देखेंगे कि धूप का उसके रंग पर असर पड़ेगा या नहीं। यदि यह नहीं लिखा है तो सूचना अधूरी मानी जाती है।
5. अपने लिये रेडिमेड सूट खरीदते समय आप क्या ध्यान रखेंगे?
उत्तर: रेडिमेड सूट (तैयार परिधान) खरीदते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखेंगे:
(i) फिट: परिधान की आकृति की सुंदरता को बढ़ाने वाला होना चाहिए। इसे आपके आकार से बड़ा या छोटा नहीं होना चाहिए। कंधे (तीरे), छाती, कमर, और लम्बाई की जाँच करनी चाहिए।
(ii) कारीगरी: सिलाई के एक कोने को खींचकर देखें कि सिलाई पक्की है या नहीं। सभी सिलाइयाँ दोहरी होनी चाहिए। जिप की अच्छी तरह से जाँच कर लें। ज़रूरत पड़ने पर सिलाई उधेड़ कर नई सिलाई लगाने के लिए दबाव हेतु पर्याप्त कपड़ा होना चाहिए।
(iii) देखरेख व रखरखाव: ऐसा परिधान खरीदें जिसकी देखभाल आसानी से की जा सके। रखरखाव के निर्देशों को भली भांति पढ़कर, मूल्य से इसका मिलान कर लें।
6. आपकी कॉलेज जाने वाली बहन के लिये कौन सा वस्त्र व परिधान सबसे उपयुक्त रहेंगे और क्यों?
उत्तर: कॉलेज जाने वाली बहन के लिए सबसे उपयुक्त परिधान वे रहेंगे जिन्हें मिक्स एंड मैच करके पहना जा सके।
यह आयु वर्ग अपने कपड़ों के विषय में काफी सचेत रहता है और विविधता चाहता है, क्योंकि वे एक ही पोशाक को रोज़ पहनना पसंद नहीं करते हैं। मिक्स एंड मैच करने की क्षमता से कम कपड़ों से ही उन्हें अधिकतम विविधता मिल सकती है। उदाहरण के लिए, जींस और टी-शर्ट या सलवार-कमीज़ जिनके रंग एक दूसरे के साथ मेल खाते हों। इस आयु वर्ग के लिए फिटिंग और स्टाइल को भी अधिक महत्वपूर्ण माना जाता है।

Hi! my Name is Parimal Roy. I have completed my Bachelor’s degree in Philosophy (B.A.) from Silapathar General College. Currently, I am working as an HR Manager at Dev Library. It is a website that provides study materials for students from Class 3 to 12, including SCERT and NCERT notes. It also offers resources for BA, B.Com, B.Sc, and Computer Science, along with postgraduate notes. Besides study materials, the website has novels, eBooks, health and finance articles, biographies, quotes, and more.



